
मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात CISF के हेड कांस्टेबल की कोरोना से मौत, अब तक 487 पुलिसकर्मी संक्रमित
- मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात एक 55 वर्षीय सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
- बुधवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल में दो और केंद्रीय रिजर्व पुलिस में एक अर्धसैनिक बलों के बीच यह चौथी मौत है।
- राज्य गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से 487 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
- अब तक राज्य में 2,24,219 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया, 649 लोग क्वारैंटाइन नियम का उल्लंघन करते मिले।





























































