Get Premium
कोरोना : दिल्ली-मुंबई के लोग लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं करते इसलिए बढ़े केस- स्वास्थ्य मंत्री
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में लोग लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं करते इसलिए यहां कोरोना केस बढ़े.
- स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में लोग लॉकडाउन का पालन अच्छे से कर रहे हैं, वह कोरोना की गंभीरता को बखूबी समझ रहे हैं.
- हर्षवर्धन ने कहा, मेरी निजी राय है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन में कम से कम छूट दे क्योंकि संक्रमण के लिहाज से दिल्ली की हालत बेहतर नहीं है.
- दिल्ली में रविवार को रिकॉर्ड 427 केस सामने आए, इससे कुल मरीजों की संख्या 4,549 हो गई, वहीं मुंबई में ये आंकड़ा 13 हजार के करीब पहुंच गया.
- हर्षवर्धन ने बताया कि देश में अबतक 10 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं, राहत की बात ये है कि दूसरे देशों के मुकाबले यहां कम संक्रमित हैं.
यह भी पढ़ें - सुब्रमण्यम स्वामी ने भी रेलवे को लताड़ा, कहा- भूखे मजदूरों से किराया लेना भला कैसी नैतिकता?