Get Premium
कोरोना संकट : राहुल गांधी का तंज, मजदूरों से रेल किराया लेकर पीएम फंड में जमा कर रहा रेलवे
- लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के एवज में रेलवे द्वारा किराया वसूलने को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है.
- राहुल ने लिखा, एक तरफ रेलवे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रहा है, दूसरी तरफ पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए चंदा दे रहा है, गुत्थी सुलझाइए!
- राहुल का सवाल ये भी है कि जब रेलवे इतनी बड़ी रकम पीएम केयर्स में जमा कर सकता है तो फिर बेरोजगार हो चुके मजदूरों से किराया क्यों ले रहा है.
- बता दें कांग्रेस ने मजदूरों के रेल टिकट का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया है, सोनिया ने कहा, मजदूरों के पास इस वक्त पैसा नहीं है.
- राहुल गांधी ने इसके पहले आरोग्य सेतु ऐप पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ये प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा आउटसोर्स है, संस्थागत निरीक्षण नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : देश में संक्रमित - 42,533, मौत - 1,373, ठीक हुए - 11,707