2 हफ्तों के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, 17 मई को खत्म होगा लॉकडाउन का तीसरा चरण

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को 2 हफ्तों तक और बढ़ाने का आदेश जारी किया है, 3 मई को समाप्त होने वाला लॉकडाउन अब 17 मई को समाप्त होगा.
  • लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ रियायतें दी गई हैं, ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स के साथ गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है.
  • ग्रीन जोन में 50 फीसदी कर्मचारी बस डीपो में काम करेंगे और इस जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसों को चलाने की अनुमति केंद्र सरकार ने दी है.
  • तीसरे चरण में स्कूल, कालेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश है, साथ ही मॉल्स, पब, क्लब आदि पर लगी पाबंदी अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी.
  • केंद्र सरकार ने रेल, हवाई, मेट्रो समेत सभी अंतर्राज्यीय यातायात सेवाओं पर रोक लगाने के फैसले को जारी रखा है.

    यह भी पढ़ें- कोरोना संकट : बिहार में संक्रमितों की संख्या 450 के पार, 29 जिलों में पहुंचा कोरोना संक्रमण