कोरोना संकट : महामारी को लेकर केजरीवाल सरकार ने बदली रणनीति, हॉटस्पॉट जोन में लगाया ये नियम

  • कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, दिल्ली के सभी जिलें रेड जोन में है, लॉकडाउन खत्म होने को है पर राहत नहीं मिली.
  • दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सभी हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग को बढ़ा दिया है, अगले 14 दिन में 3 बार स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • राजधानी में अभी 98 हॉटस्पॉट हैं, स्क्रीनिंग के बाद अगर लक्षण दिखाई देते हैं तो प्रोटोकॉल के हिसाब से मरीज का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.
  • अगर किसी हॉटस्पॉट जोन में 10 हजार से अधिक की जनसंख्या होगी तो वहां माइक्रो लेवल प्लानिंग के आधार पर लोगों की स्क्रीनिंग होगी.
  • बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,515 हो चुकी है, अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है, करीब 1 हजार ठीक हो गए हैं.
     यह भी पढ़ें - सरकारी लैब में कोरोना जांच कराने से कतरा रहे तब्लीगी जमात के मुखिया, जारी हुआ चौथा नोटिस