Get Premium
एक बार फिर घर की ओर निकला मजदूर, भिवंडी से नेपाल, यूपी का रास्ता होगा तय
- लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का काफिला एक बार फिर महाराष्ट्र के भिवंडी से नेपाल और यूपी के लिए निकल पड़ा है।
- लॉकडाउन होने के बंद पड़ी रेल व बस सेवा के कारण इन सभी मजदूर पैदल या साइकिल से ही अपने घर निकल पड़े हैं।
- कोई काम और पैसे न होने के कारण सभी मजदूरों को डर है की अगर वें अपने घर नहीं पहुंचे तो उनकी मौत यहीं हो जाएगी।
- इन मजदूरों का कहना है कि शुरुआत में ही इन्हें थोड़ा बहुत राशन मिला था लेकिन अब वह भी मिलना बंद हो गया था।
- मजदूरों ने यह भी बताया कि भिवंडी में वह 10 बाई 10 फीट के छोटे से कमरे में वें करीब 8 से 10 मजदूर रहते थें।
यह भी पढ़ें: फर्जी 'आरोग्य सेतु' एप ने बढ़ाई सेना की मुश्किलें, जवानों को सतर्क रहने का आदेश