कोरोना की मार : संकट में अमेरिका, एक दिन में गई रिकॉर्ड 1970 लोगों की जान

  • वैश्विक महामारी कोरोना अमेरिका में जमकर कहर बरपा रही है, मंगलवार को वहां रिकॉर्ड 1970 लोगों की मौत इस वायरस से हुई.
  • मंगलवार को वहां 33 हजार नए केस सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख हो गई, अबतक 12,841 लोगों की जान जा चुकी है.
  • न्यूयॉर्क शहर इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, पिछले 24 घंटे में ही वहां 731 लोगों ने दम तोड़ दिया, अबतक वहां 3,202 की मौत हुई.
  • न्यूयॉर्क सिटी गर्वनर ने कहा, संक्रमण के चलते जिनकी नौकरी चली गई उन्हें मकान मालिक नहीं निकाल सकते, सरकार 3 महीने का किराया देगी.
  • बता दें कि न्यूयार्क में शवों को दफनाने के लिए जगह कम पड़ने के कारण अधिकारी पब्लिक पार्को में दफनाने की योजना पर काम कर रहे हैं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : राज्यों की अपील पर लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर रही मोदी सरकार- सूत्र