कोरोना : WhatsApp ने लगाई मैसेज फॉरवर्डिंग पर रोक, अफवाहवाजों का छिना रोजगार!

  • कोरोना वायरस को लेकर लगातार फैलाई जा रही अफवाह को देखते हुए व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्डिंग को सीमित कर दिया है.
  • व्हाट्सएप यूजर्स अब किसी मैसेज को को एक बार में सिर्फ एक ही व्यक्ति को फॉरवर्ड कर सकेंगे, पहले 5 लोगों को एक साथ भेज सकते थे.
  • फेसबुक ने भी अपने फेक न्यूज पर अंकुश लगाने का फैसला किया है, वहीं गूगल भी अब फर्जी खबरों को लगातार फ्लैग कर रहा है.
  • ट्विटर भी फर्जी खबरों को रोकने के लिए फिल्टर कर रहा है वहीं शिकायत मिलने पर ट्वीट से लेकर अकाउंट तक डिलीट किए जा रहे हैं.
  • वाट्सऐप के इस फैसले से लोगों ने खुशी जताई, भारत में करीब 40 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, दुनियाभर में 2 अरब यूजर हैं.
     यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद भारत ने हटाया बैन, अमेरिका को भेजेगा कोरोना संबंधी दवाएं