
कोरोना : लॉकडाउन हटाने पर एकमत नहीं राज्य सरकारें, तेलंगाना का 3 जून तक बंदी पर विचार
- कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन को खत्म करने पर राज्य सरकारों में विभेद नजर आ रहा है.
- तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा, वो लॉकडाउन को 3 जून तक विस्तार करने के पक्ष में है, कई और सरकारों ने भी ऐसे संकेत दिए.
- महाराष्ट्र में अबतक 748 मामले सामने आ चुके हैं, ऐसे में उद्धव सरकार किसी भी सूरत में लॉकडाउन खत्म करने का फैसला नहीं ले सकती
- हालांकि राज्य सरकारों ने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं वहां पर कई पाबंदिया हटाने पर विचार हो रहा.
- गौरतलब है कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार होने की अपील करते हुए आगे आने को कहा.
यह भी पढ़े - मरकज पर पवार का कड़ा रुख, पूछा- इस कार्यक्रम के लिए अनुमति किसने दी
