
कोरोना का कहर : ट्रंप ने दोबारा मांगी मदद, कहा- अगर दवा नहीं भेजता भारत तो बदला झेलना होगा
- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित अमेरिका के राष्ट्रपति ने एकबार फिर से भारत से मदद की उम्मीद जताई है.
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मेरी पीएम मोदी से रविवार को बात हुई थी उन्होंने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा की आपूर्ति की बात कही थी.
- ट्रंप ने चेतावनी वाले लहजे में कहा, अगर वह मदद करते हैं तो हम सराहना करेंगे अगर सहयोग नहीं करते तो हमसे इसी प्रतिक्रिया की उम्मीद रखें.
- ट्रंप प्रशासन कोरोना के उपचार में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के उपयोग पर जोर दे रहा है, यह दवा दशकों से मलेरिया के उपचार में आती रही है.
- बता दें अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के ऊपर पहुंच गई है, अबतक वहां 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें - मरकज पर पवार का कड़ा रुख, पूछा- इस कार्यक्रम के लिए अनुमति किसने दी?
