दुनिया में तबाही मचा रहा कोरोना, चीन ने फिर से खाना शुरु किया चमगादड़ और कुत्ता

  • दुनिया के करीब 200 देश में इस समय कोरोना की महामारी झेल रहे हैं, अमेरिका, इटली और स्पेन जैसे देशों में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.
  • वहीं दूसरी तरफ चीन ने दोबारा से चमगादड़, पैंगोलिन और कुत्ते का मांस बेचने वाला बाजार खोल दिया है, लोग खरीद भी रहे हैं.
  • वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना की उत्पत्ति चमगादड़ो से हुई ऐसे में बाजार को एक बार से खोलना बेहद खतरनाक कदम हो सकता है.
  • वशिंगटन एग्जामिनर ने लिखा, बाजार ठीक उसी तरह से काम कर रहे हैं जैसे कोरोनो के पहले काम करते थे, लोगों की भीड़ जुट रही है.
  • हालांकि बाजारा पूरी तरह से सुरक्षागार्ड की नजर में है, सुनिश्चित किया गया है कि वहां पर खून से लथपथ कुत्तों व खरगोश न दिखाई दें.

    यह भी पढ़ें - कुमार विश्वास का केजरीवाल पर तंज, देश मरता हो मर जाए पर वोट जुगाड़ु एजेंडा बचना चाहिए