कोरोना से उपजे वित्तीय संकट को दूर करने के लिए ये राज्य काटेगा अधिकारियों व मंत्रियों का वेतन

  • तेलंगाना सरकार ने सोमवार को सभी नौकरशाहों, जनप्रतिनिधियों व सभी कर्मचारियों के वेतन में भारी कटौती करने का ऐलान किया है.
  • सीएम के. चंद्रशेखर राव ने अपने कैंप में उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें तय हुआ कि 10 फीसदी से लेकर 75 फीसदी तक कटौती की जाए.
  • सीएम, विधायक, कैबिनेट मंत्री, विधानपरिषद सदस्य की 75 फीसदी, आईएएस, आईपीएस और आईएफएस की 60 फीसदी कटौती की जाएगी.
  • शिक्षकों, राजपत्रित कर्मियों के साथ राज्य सरकार के अन्य सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के मासिक वेतन में 50 फीसदी की कटौती की जाएगी.
  • चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन से 10 फीसदी कटौती होगी, हालांकि अभी तय नहीं कि ये कटौती मार्च के वेतन में होगी या फिर अप्रैल से काटी जाएगी.
     यह भी पढ़ें - भारत में कोरोना का चल रहा दूसरा चरण, तीसरा आया तो तबाही मचेगी