राशन की घोषणा के बाद विधायक आवास के बाहर जुटी भीड़, दर्ज हुआ FIR

  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे पर कथित रूप से CRPC की धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.
  • बिलासपुर में मुफ्त राशन बांटने की घोषणा करने के बाद विधायक के आवास के बाहर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.
  • पुलिस के अनुसार विधायक शैलेश पांडे के आवास के बाहर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे, जो धारा 144 का उल्लंघन है.
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 279 के तहत विधायक पर कार्रवाई की जाएगी.
  • वहीं इस पर सफाई देते हुए विधायक ने बताया कि उन्हें भीड़ की कोई जानकारी नहीं थी, बल्कि पुलिस को खुद उन्होंने जानकारी देकर बुलाया था.

    यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : कोरोना संकट से उभरने के लिए सीएम बघेल ने पीएम मोदी से मांगा राहत पैकेज

More videos

See All