दिल्ली एम्स का बड़ा फैसला, ट्रामा सेंटर को बनाया जाएगा कोविड-19 अस्पताल

  • कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार व्यापक तैयारियों में जुटी हुई है, इसी बीच दिल्ली एम्स ने ट्रामा सेंटर को लेकर फैसला किया.
  • ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल में बदलने का निर्णय लिया गया है, इसमें 260 बेड लगाए जाएंगे, पहले इसमें घायलों का इलाज होता था.
  • खबर मिली है कि पूरे ट्रॉमा सेंटर व आपात सेवा को एम्स मुख्य आपात विभाग में स्थानांतरित किया जा रहा है, कोरोना की गंभीरता इसकी वजह है.
  • एम्स ने कोविड-19 के प्रबंधन प्रोटोकॉल के लिए एक कार्यबल गठित किया है, जो आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए काम करेगा.
  • बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1200 पहुंच गई है, अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, 110 लोग ठीक हो चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : क्या 21 दिन बाद फिर से बढ़ेगा लॉकडाउन? सरकार ने दिया ये जवाब