सावधान ! कोरोना पीड़ितों के नाम पर ठगी, पीएम केयर्स की तरह पीएम केयर बनाकर मांग रहे पैसे

  • कोरोना वायरस से बचाव को जूझ रही मोदी सरकार ने जहां लोगों से मदद मांगी है तो कुछ ठग सोशल मीडिया पर इसका फायदा उठाने में जुट गए.
  • दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली कि पीएम केयर्स के नाम से मिलती-जुलती पीएम केयर@एसबीआई नाम की फेक आईडी पर पेमेंट मांगा जा रहा.
  • दिल्ली की साइबर सेल ने इसके खिलाफ FIR दर्ज किया है और बताया कि एसबीआई व कारपोरेशन ऑफ इंडिया से भी यही शिकायत मिल रही.
  • डीसीपी अनियेश राय ने लोगों को आगाह करते हुए कहा, इस वक्त पब्लिक डोमेन में कोरोना के नाम पर बहुत लिंक आ रहे, सभी सावधान रहें.
  • बता दें कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने कई लिंक ब्लॉक किया है, उन्होंने किसी भी ऐसे फ्रॉड की जानकारी पुलिस को देने की अपील की.
     यह भी पढ़ें -कोरोना मरीज के संपर्क में आए RML हॉस्पिटल के 6 डॉक्टर, सभी किए गए क्वारेंटाइन