सूरत में भूखों को खाना व मास्क दे रही संस्थाएं, लेकिन भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

  • कोरोना के कारण जिन लोगों का रोजगार छिन गया उनकी मदद करने के लिए कुछ संस्थाएं आगे आई हैं।
  • वहीं 400 मास्क, 75 सेनेटाइजर, तथा 1500 नग दवाएं दी गई है, साथ में 1.18 लाख रुपए दान स्वरूप दिए हैं।
  • ये संस्थाएं भूखों को खाना देने के काम कर रही हैं, लेकिन उनकी भोजन कराने की पद्धति गलत है। 
  • चौक बाजार में 1200 लोगों को भोजन दिया गया, पर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ किसी को याद नहीं रहा।
  • बता दें कि, गुजरात में अब तक कोरोना वायरस से 53 लोग संक्रमित हो चुके हैं, चार की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: गुजरात: सीएम के प्रशासन को निर्देश, लॉकडाउन में खाद्य सामग्री की न हो कमी