wink report

रिजर्व बैंक की घोषणाएं कोरोना के संक्रमण से देश की अर्थव्यवस्था को बचाएंगी - पीएम मोदी

  • RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी को कई राहत भरी घोषणाओं की सौगात दी है.
  • RBI  द्वारा उठाए गए कदमों की पीएम नरेंद्र मोदी ने तारीफ की, उन्होंने RBI द्वारा की गई घोषणा को एक बेहद मजबूत कदम बताया.
  • उन्होंने कहा, इस घोषणा से लिक्विडिटी में सुधार होगा, धन की लागत कम होगी, यह फैसला मध्यम वर्ग और व्यावसायों की मदद करेगा.
  • गवर्नर शक्तिकांत ने रेपो रेट में कटौती करके EMI के घटने का रास्ता साफ कर दिया, 5.15 से 4.40 फीसदी कर दिया गया है.
  • शक्तिकांत ने जमाकर्ताओं की चिंताओं को दूर करते हुए कहा, कि देश की बैंक प्रणाली मजबूत है, पैसों के लिए जमाकर्ताओं परेशान न हों.
     यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र में चौकाने वाला खुलासा, कोरोना के आधे संक्रमित 31 से 50 वर्ष के बीच

More videos

See All