लॉक-डाउन: सड़क पर उतरकर सीएम ममता बनर्जी ने सिखाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ
पीएम मोदी द्वारा लॉक-डाउन की घोषणा के बावजूद पश्चिम बंगाल के लोग इसका पालन करना अनिवार्य नहीं समझ रहे हैं.
इस बाबत खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता की सड़कों पर निकलकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया.
टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया जिसमें ममता बनर्जी रुमाल बांधकर लोगों को सीख दे रही हैं.
इस वीडियो में फल बाजार में गोला बनाकर ममता बता रही हैं कि इसी गोले में खड़े होकर सभी को अपनी बारी का इंतजार करना है.
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 10 मामले सामने आए हैं जिसमें एक की मौत भी हो चुकी है, वहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सिखाने के लिए खुद सीएम उनके बीच गई हैं.