
दिल्ली के मौजपुर में 900 लोग क्वारनटीन, मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर निकला कोराना पॉजिटिव
- सऊदी से लौटी एक महिला ने मौजपुर के एक मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर से इलाज करवाया, वह महिला कोरोना पॉजिटिव थी।
- इस महिला से मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना हुआ, साथ ही डॉक्टर से उसकी पत्नी और बेटी भी संक्रमित हो गए।
- मामला सामने आने के बाद सरकार ने मौजपुर इलाके के सभी 900 लोगो को क्वारंटीन करने का फैसला किया है।
- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया, ‘शमा 12 मार्च को सउदी से लौटी थी, जिससे कुल 8 लोग संक्रमित हुए हैं।’
- डॉक्टर के पॉजिटिव मिलने के बाद दिल्ली के सभी क्लिनिक बंद कर दिए गए, दो दिन बाद गुरुवार को सभी क्लिनिक खोले गए हैं।

