
यूपी: लॉक-डाउन का उल्लंघन करने वालों के सीज हो रहे वाहन, हुई 1 करोड़ से ज्यादा की वसूली
- देशव्यापी ल़ॉक-डाउन की घोषणा होने के बाद यूपी पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है और बताया कि इस दौरान 2 लाख वाहनों की चेकिंग हुई.
- यातायात पुलिस के अनुसार नियमों को तोड़ने वाले 49,074 वाहनों का चालान जबकि 3679 वाहनों को सीज़ किया गया है.
- साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों से 1 करोड़ 1 लाख 47 हज़ार 7 सौ रुपये का जुर्माना वसूला और पूरे प्रदेश में 2089 एफआईआर दर्ज किया है.
- राज्य के एडीजी (एलओ) पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि चेकिंग के लिए पूरे प्रदेश में 6044 बैरियर लगाए गए हैं और हजारों पुलिसकर्मी भी लगे हैं.
- बता दें, इससे पहले यूपी के 16 जिलों में लॉक-डाउन घोषत किया था और उस दौरान 2200 से अधिक FIR और 22 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था.
 यह भी पढ़ें- COVID 19: लॉक-डाउन के दौरान यूपी में काला बाजारी करने वालों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई


 
  
 


























































