
60 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में मिलेगा राशन, गुजरात सरकार ने ली जिम्मेदारी
- गुजरात सरकार एक अप्रैल से उचित दर की दुकानों के जरिए लगभग 60 लाख राशन कार्डधारी परिवारों को मुफ्त में देगी।
- मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को यह जानकारी दी, मुख्यमंत्री ने गांधी नगर में हुई एक बैठक के बाद यह घोषणा की।
- उन्होंने कहा सरकार उन लोगों की मदद करना चाहती है जो दिहाड़ी पर निर्भर हैं और अप्रैल का राशन नहीं ले सकते।
- रूपाणी ने कहा, ''60 लाख राशनकार्ड धारी गरीब परिवारों को मुफ्त में खाने का सामान मुहैया कराया जाएगा।’’
- इस योजना के तहत हर गरीब परिवार के हरेक व्यक्ति को गेहूं, चावल, दाल, चीनी और नमक दिया जाएगा।

