कोरोना से लड़ाई में नीतीश के साथ आए तेजस्वी, राहत कोष में जमा किया अपना वेतन

  • कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए बिहार में नीतीश सरकार के साथ विपक्षी पार्टी RJD के नेता तेजस्वी साथ आ गए हैं.
  • उन्होंने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया, साथ ही अपने सरकार आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाने की मांग की.
  • तेजस्वी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, इस कठिन घड़ी में सभी समर्थ राज्यवासी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए.
  • पटना में कोरोना से हुई मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा, समय आ गया है कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया जाए.
  • बता दें कि बिहार सरकार ने 31 मार्च तक राज्य को लॉकडाउन किया है, राज्य में अबतक तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक मौत हुई है.
     यह भी पढ़ें - जनता कर्फ्यू के दौरान यूपी पुलिस की मनमानी, भीड़ इकट्ठा कर सड़को पर बजाया शंख-ताली

More videos

See All