
ल़़ॉक-डाउन को लेकर योगी ने दिखाई सख्ती, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
- यूपी में सीएम योगी ने लॉकडाउन वाले जिलों के अधिकारियों को संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबंधों के पालन का आदेश दिया है.
- सीएम ने कहा कि सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र में निर्देशों का हर हाल में सख्ती से अनुपालन कराना होगा.
- उन्होंने कहा कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
- योगी का कहना है कि राज्य सरकार हर अंतराल पर स्थिति का आंकलन कर आवश्यक सेवाओं को परिभाषित करती रहेगी.
- इस दौरान सीएम ने अपील किया कि महामारी से लड़ने के लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है.
यह भी पढ़ें- रामलला को अस्थायी बुलेटप्रूफ मंदिर में शिफ्ट करने के लिए शुरू हुआ अनुष्ठान, कोरोना की वजह से सीमित हुए कई कार्यक्रम
