कोरोना के चलते शाहीन बाग प्रोटेस्ट को बंद कराने की याचिका पर आज होगी SC में सुनवाई

  • दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 3 महीनों से नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को खत्म करने की याचिका पर आज सुनवाई होगी.
  • सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है ऐसे में आंदोलन के खत्म होने का आसार दिखाई दे रहे.
  • पीएम मोदी के आह्वान पर हुए जनता कर्फ्यू के दिन आंदोलन स्थल पर 4-5 महिलाएं ही पहुंची, महिलाएं चप्पल रखकर विरोध कर रही हैं.
  • प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रविवार को कहा था कि अगर जनता कर्फ्यू जारी रहता है तो वह चप्पल-जूते रखकर ही विरोध करती रहेंगी.
  • बता दें कि शाहीन बाग में 22 मार्च की रात 9 बजे से बाहरी लोगों के आने पर रोक लगी है, इसके लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है.
     यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, 25 मार्च तक 15 जिले रहेंगे लॉक-डाउन