कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में दूसरी मौत, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 70 पार

  • कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ भारत में बढ़ता जा रहा है, रविवार को महाराष्ट्र में एक 56 साल के इंसान की मौत गई है.
  • मिली जानकारी के अनुसार ये मरीज 19 मार्च को मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था, मृतक डायबिटीज और हार्ट का मरीज था.
  • महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत है, इसके पहले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 74 हो गई.
  • रविवार को प्रदेश में 10 नए मामले सामने आए, इनमें 6 मुंबई से व 4 मामला पुणे से जुड़ा है, उद्धव सरकार जल्द बड़ा फैसला लेगी.
  • भारत में अबतक 315 मामले सामने आ चुके हैं, इटली में शनिवार को कोरोना वायरस के एक ही दिन में 793 मौत हुई, कुल 4825 मौत हो चुकी है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : बिहार में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कें सूनी, घर में कैद लोग