
फिर मिला कमलनाथ को धोखा, कांग्रेस के 22 बागी विधायक भाजपा में हुए शामिल
- कांग्रेस के 22 बागी विधायकों ने शनिवार को जे.पी. नड्डा और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।
- इन्हीं 22 विधायकों के कारण शुक्रवार को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ढह गई और सीएम ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा।
- इस्तीफा देने से पहले कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना दुख बयां किया, साथ ही भाजपा पर साजिश करने का आरोप लगाया।
- कमलनाथ ने कहा- वें राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं लेकिन राज्य की जनता धोखाबाजों को माफ नहीं करेगी।
- वहीं भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम पर तंज कसा कि आज प्रदेश की जनता की जीत हुई।

