Molitics Logo

एमपी का मुख्यमंत्री बनने को लेकर भाजपा खेमे में मची होड़, तोमर ने दिया बड़ा बयान

  • मध्य प्रदेश में कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद भाजपा के खेमे में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं, इससे सीएम के पद को लेकर घमासान मचना तय माना जा रहा है.
  • इस सूचि में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का भी नाम शामिल है, हालांकि तोमर ने सभी प्रकार की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वो सीएम पद की दौड़ में नहीं हैं.
  • हाल में मचे राजनीतिक उथल-पुथल और सभी घटनाक्रम के लिए तोमर ने कांग्रेस को जिम्मेदार बताया और कहा कि सरकार अपनी खामियों की वजह से गिरी है.
  • भाजपा मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले थे लेकिन सीटों के गणित मे कांग्रेस आगे थी इसीलिए सरकार बनाने का मौका दिया था.
  • एमपी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद सरकार बनाने की कवायद में भाजपा जुटी हुई है, हालांकि सीएम पद के लिए शिवराज सिंह, राकेश सिंह, नरोत्तम मिश्रा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- इस्तीफे के बाद ट्विटर पर छलका कमलनाथ का दर्द, बोले जनता की हार और लोभियो की जीत हुई