एमपी सियासत : फ्लोर टेस्ट के पहले ही इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं सीएम कमलनाथ
- मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच शुक्रवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा, इसके पहले कमलनाथ प्रेम कॉन्फ्रेंस करेंगे.
- कहा जा रहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम कमलनाथ अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं, दिग्विजय ने कहा था कि उनके पास बहुमत के आंकड़े नहीं है.
- दिग्विजय सिंह ने कहा, सत्ता और पैसे के दम पर बहुमत वाली सरकार को अल्पमत में लाया गया और अब सत्ता पर कबिज होने की कोशिश हो रही.
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, शुक्रवार शाम 5 बजे कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करना है, पार्टी के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार पर संकट है.
- भाजपा के पास कुल 106 विधायकों का समर्थन है, शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी विधायकों का राज्यपाल के सामने परेड करवाया था.
यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश: SC ने दिया कल फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश, कमलनाथ सरकार की बढ़ी मुसीबत