
कमलनाथ का फ्लोर टेस्ट कराने से इंकार, बोले- बहुमत में है हमारी सरकार
- मध्य प्रदेश की सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब उनकी सरकार के पास बहुमत है तो विधानसभा में फ्लोर टेस्ट क्यों कराएं.
- सीएम ने कहा कि विपक्ष चाहे तो अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है लेकिन इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है और वो अदालत के फैसलों का पालन करेंगे.
- कमलनाथ ने भाजपा पर कांग्रेस विधायकों को बेंगलुरू ले जाने का आरोप लगाते हुए पूछा कि आखिर कांग्रेस नेताओं को उनसे क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा.
- कमलनाथ ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कभी किसी बात की शिकायत उनसे नहीं की थी, बल्कि इस्तीफा से 1 हफ्ते पहले ही उनकी मुलाकात हुई थी.
- इस दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा कि बेंगलुरू बंदी बनाए गए कई विधायक उनके संपर्क में हैं, वो सभी जल्द ही भोपाल में आकर सबकुछ साफ कर देंगे.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: बड़ी उलटफेर की तैयारी में कांग्रेस, भाजपा विधायकों के साथ होने का किया दावा

