
कोरोनावायरस को लेकर सीएम ठाकरे का कड़ा रुख, कहा- लोग करते रहे यात्रा तो लेंगे 'कड़े फैसले'
- महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ठाकरे ने कहा कि लोग को गैर जरूरी यात्रा न करें।
- आगे कहा कि यदि लोग यात्रा करने से नहीं रुकेंगे तो सरकार को बस और ट्रेन सेवाओं को बंद करना होगा।
- राज्य कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ठाकरे ने लोगों से एक जगह इकट्ठा न होने की भी अपील की।
- ठाकरे ने कहा अगर लोगों ने संयम नहीं बरता और गैर जरूरी यात्रा करने से परहेज नहीं किया तो कड़े फैसले लिए जाएंगे।
- भारत में कोरोनावायरस के अब तक 151 मामले सामने आचुके हैं, जिनमें से 42 मामले महाराष्ट्र के हैं।





























































