Get Premium
बागी विधायकों से मिलने गए कांग्रेस नेताओं की हुई गिरफ्तारी, जारी हुआ वीडियो
- मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए प्रयासरत बेंगलुरू में बागी विधायकों से मिलने गए कांग्रेस नेताओं के हिरासत में लिए जाने की खबर आ रही है.
- सबसे पहले राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक पुलिस द्वारा मोबाईल छीने जाने और खुद को गिरफ्तार किए जाने का आरोप लगाया.
- इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर कर लिखा कि पुलिस ने कई मंत्रियों समेत उन्हें रोककर गिरफ्तार किया है.
- जारी किए गए वीडियों में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिव कुमार भी पुलिस की हिरासत में दिखाई दे रहे हैं. सभी लोग बागी विधायकों से बातचीत करने आए हैं.
- मध्य प्रदेश में एक ओर भाजपा फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची है, वहीं कांग्रेस ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर बागी विधायकों को छुड़ाने के बाद ही फ्लोर टेस्ट कराने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें- एपी सियासी संग्राम : बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरू पहुंचे दिग्विजय, लिए गए हिरासत में