
कोरोना को लेकर उद्धव कैबिनेट की हुई बैठक, सरकारी दफ्तर, ट्रेन-बसें अभी नहीं होंगे बंद
- मंगलवार को हुई महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में साफ किया गया कि अभी बस-ट्रेन बंद नहीं किए गए हैं।
- कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मुंबई से पुणे और नागपुर जाने वाली 22 ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द किया गया है।
- प्रदेश सरकार का कहना है कि यह जरूरी सेवाएं हैं, लेकिन लोगों से अपील की गई है कि वें अनावश्यक यात्रा न करें।
- उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया कि फिलहाल सरकारी दफ्तरों को भी बंद नहीं किया गया है, गैर जरूरी दुकानों को बंद रखा जाएगा।
- महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के अब तक 41 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं देश में इसका आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है।





























































