Molitics Logo

निगमबोध व लोधी रोड शमशान घाट ने अंतिम संस्कार से किया मना, कोरोना से गई थी महिला की जान

  • दिल्ली के जनकपुरी में कोरोना वायरस से 69 वर्षीय महिला की मौत हो गई, शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन परेशान हैं.
  • निगमबोध घाट पर शव को लेकर गए तो घाट प्रशासन ने अंतिम संस्कार करने की अनुमति नहीं दी, उन्होंने कहा, कहीं और लेकर जाएं.
  • परिजन लोधी रोड शमशान घाट पर ले गए तो वहां भी अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया, हालांकि बाद में निगमबोध घाट ने अनुमति दे दी.
  • कोरोना से देश में ये दूसरी मौत है, पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी, जहां 76 वर्षीय बुजुर्ग सऊदी अरब से लौटे थे और यहां मौत हो गई.
  • भारत में अबतक 82 मामले सामने आ चुके हैं, केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें लगातार बचाव के लिए काम कर रही है, स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

    यह भी पढ़ेंकोरोना वायरस को लेकर गंभीर योगी सरकार, 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद