दिग्विजय का ज्योतिरादित्य पर निशाना, महाराज! मुझे भी मिला था जनसंघ में शामिल होने का ऑफर
- मध्यप्रदेश में मची सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस को धोखा देने का आरोप लगाया है.
- दिग्विजय सिंह ने कहा, आज से 50 साल पहले उन्हें भी जनसंघ में शामिल होने का ऑफर मिला था, पर उन्होंने उसे ठुकरा दिया था.
- दिग्विजय ने कहा, 1970 में राजमाता विजय राजे सिंधिया ने उन्हें जनसंघ में शामिल होने को कहा था, तब वह राघोगढ़ नगर पालिया के अध्यक्ष थे.
- उन्होंने आगे कहा, गोलवरकर के विचारों और आरएसएस के नेताओं के साथ बातचीज करने के बाद उन्होंने जनसंघ में शामिल होने से मना कर दिया.
- दिग्विजय ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, मैं देश को ध्रुवीकृत करने के उनके साहस और साहसपूर्ण प्रयास की प्रशंसा करता हूं.
यह भी पढ़ें - कोरोना वायरस को लेकर गंभीर योगी सरकार, 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद