Molitics Logo

दिग्विजय का ज्योतिरादित्य पर निशाना, महाराज! मुझे भी मिला था जनसंघ में शामिल होने का ऑफर

  • मध्यप्रदेश में मची सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस को धोखा देने का आरोप लगाया है.
  • दिग्विजय सिंह ने कहा, आज से 50 साल पहले उन्हें भी जनसंघ में शामिल होने का ऑफर मिला था, पर उन्होंने उसे ठुकरा दिया था.
  • दिग्विजय ने कहा, 1970 में राजमाता विजय राजे सिंधिया ने उन्हें जनसंघ में शामिल होने को कहा था, तब वह राघोगढ़ नगर पालिया के अध्यक्ष थे.
  • उन्होंने आगे कहा, गोलवरकर के विचारों और आरएसएस के नेताओं के साथ बातचीज करने के बाद उन्होंने जनसंघ में शामिल होने से मना कर दिया.
  • दिग्विजय ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, मैं देश को ध्रुवीकृत करने के उनके साहस और साहसपूर्ण प्रयास की प्रशंसा करता हूं.

    यह भी पढ़ेंकोरोना वायरस को लेकर गंभीर योगी सरकार, 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद