
सिंधिया के भाजपाई होने पर शिवसेना का तंज, कहा- कांग्रेस मान जाती तो ये नौबत नहीं आती
- महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने मध्य प्रदेश के सियासी संकट को लेकर तंज कसते हुए कहा, 'भगवान देता है और कर्म नाश कर देता है.
- मुखपत्र 'सामना' में लिखा, 'मध्य प्रदेश कांग्रेस में बगावत हो गई. कमलनाथ सरकार गिरती हुई दिख रही है. उसका कारण उनकी लापरवाही, अहंकार और नई पीढ़ी को कम आंकने की प्रवृत्ति है.'
- शिवसेना ने कहा कि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को नजरअंदाज कर राजनीति नहीं की जा सकती है.
- 'सामना' के संपादकीय में लिखा, 'सिंधिया का प्रभाव पूरे राज्य पर भले ही न हो, लेकिन ग्वालियर और गुना जैसे बड़े क्षेत्रों में 'सिंधियाशाही' का प्रभाव है.
- बता दें बुधवार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सिंधिया ने भाजपा का दामन थामा है.
यह भी पढ़ें: भाजपा में शामिल होने पर बोले सिंधिया, मन दुखी है क्योंकि कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही





























































