Get Premium
नाराज सिंधिया ने दिया पार्टी से इस्तीफा, फिर भगवामय हो सकता है मध्य प्रदेश
- भाजपा की आलाकमान से बैठक के बाद कांग्रेस से नाराज चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा देकर पार्टी को तगड़ा झटका दिया है.
- कमलनाथ सरकार के रवैये से नाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष अपना इस्तीफा पेश किया.
- इससे पहले अमित शाह और पीएम के साथ बैठक के बाद सिंधिया शाह की गाड़ी में बाहर निकले, जिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया था.
- माना जा रहा है कि सिंधिया गुट के 6 मंत्री और करीब 12 विधायक बेंगलूरू में हैं, वो भी जल्द अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को दे सकते हैं.
- सूत्रों के अनुसार सिंधिया को राज्यसभा सदस्य और संसद सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार कर मंत्रालय में शामिल करने का ऑफर भाजपा ने दिया है.
यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य को भाजपा का केंद्र में मंत्रीपद व राज्यसभा के टिकट का ऑफर- सूत्र