Get Premium
बसपा विधायक ने बंधक बनाए जाने की खबरों को नकारा, बोले-कांग्रेस नेताओं पर होनी चाहिए कार्रवाई
- कथित तौर पर बंदी बनाए गए विधायक लगातार भाजपा को निर्दोष बताकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं.
- राजेश शुक्ला के बाद बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने बंधक बनाए जाने की खबरों को झूठा और बेबुनियाद करार दिया.
- कुशवाहा ने बिना नाम लिए उन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जो हार्स ट्रेडिंग का झूठा आरोप लगा रहे थे.
- बसपा विधायक ने कहा कि उन्होंने बिना किसी लालच के कांग्रेस को समर्थन दिया था और ना ही अब भी कोई डिमांड है.
- दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर सरकार गिराने और विधायकों को बंदी बनाने का आरोप लगाया था, जो झूठा साबित होता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- सपा विधायक का खुलासा, कमलनाथ सरकार को कांग्रेस विधायकों से है खतरा