
दिल्ली में हिंसा ने नहीं अब अफवाह से मची भगदड़ ने ले ली एक की जान
- दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा थम गई है लेकिन रविवार शाम को दंगे की अफवाह फैल गई जिसके बाद अफरातफरी मच गई.
- थोड़ी देर में ही ये अफवाह पूरी दिल्ली में फैल गई, कई मेट्रो स्टेशन के इंट्री व एग्जिट गेट बंद कर दिया गया, जो जहां था वहीं रुक गया.
- ओखला के बटला हाउस इलाके में मची अफवाह की वजह से मची भगदड़ में हबीबुल्लाह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई.
- लोगों के अनुसार जब भगदड़ मची तो हबीबुल्लाह शहाब मस्जिद के बाहर गिरकर बेहोश हो गया, अस्तपाल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
- लोगों के बीच फोन व सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैली कि ख्याला, राजौरी गार्डेन गोलियां चल रही हैं, इसके बाद सब डरकर भागने लगे.
यह भी पढ़ें - घर की दीवार पर लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ व पीएम के लिए अपशब्द, इलाके में तनाव





























































