मुसलमानों को राहत देने की तैयारी में कमलनाथ सरकार, मंत्री ने दिए संकेत

  • महाराष्ट्र के बाद एमपी की कमलनाथ सरकार ने भी मुसलमानों को आरक्षण देने के संकेत दिए हैं.
  • मंत्री हुकुम सिंह ने बताया कि उनका ध्यान अल्पसंख्यकों पर है और एमपी में महाराष्ट्र से ज्यादा रियायतें मिलने वाली हैं.
  • मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें घोषणा करने का अधिकार नहीं है, लेकिन परिणाम सबके सामने होगा.
  • महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने पांच फीसदी आरक्षण को कानून बनाने का दावा किया था.
  • हालांकि एमपी सरकार का यह कदम अल्पसंख्यकों को लुभाने के नजरिये से देखा जा रहा है.

    यह भी पढ़ें- कमलनाथ के मंत्री ने खुद को बताया राम का अनुयायी, अधिकारियों को दी मारने की चेतावनी