
RJD प्रदेश अध्यक्ष सिखाते रहे अनुशासन, तेजप्रताप ने एक झटके में उड़ाई धज्जियां
- राष्ट्रीय जनता दल में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव में विवाद हो गया, जिसने पार्टी की किरकिरी करवा दी.
- जगदानंद पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अनुशासन सिखा रहे हैं वहीं तेज प्रताप ने अपने करीबी को संसदीय बोर्ड का सदस्य नियुक्त करके हंगामा कर दिया.
- जगदानंद को ये बुरा लगा तो उन्होंने तेज प्रताप के फैसले को अगले ही दिन रद्द कर दिया, उन्होंने तेज प्रताप पर मनमानी का आरोप लगाया.
- प्रदेशाध्यक्ष ने ठान लिया है कि वह तेजप्रताप की उटपटांग हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जैसे ही पार्टी नेताओं को जानकारी हुई हड़कंप मच गया.
- तेजप्रताप ने डॉ. अभिषेक कुमार नाम के संख्स को पूर्वी-पश्चिमी चंपारण का चुनाव प्रभारी व संसदीय बोर्ड का सदस्य नियुक्त कर दिया था.
यह भी पढ़ें - कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह के मुकदमे को केजरीवाल की मंजूरी





























































