राज्यपाल ने अमीरों को बताया सड़ी आलू की बोरी, कहा- मौका मिला तो छीन लूंगा सारा धन

  • गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में रइसों की जमकर खिचाई की.
  • अमीर अपनी बेटियों की शादी में एक हजार करोड़ खर्च करते हैं लेकिन किसी यूनिवर्सिटी को 100 करोड़ रुपए दान नहीं दे सकते हैं.
  • उन्होंने कहा, देश में कभी शिक्षा को तवज्जो नहीं दी गई, कभी भी 6 फीसदी से अधिक बजट नहीं दिया गया, 6% में नोबेल पुरस्कार कैसे आएंगे.
  • अमेरिका की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, वहां अमीर लोग गरीबों को पढ़ाने में अपना पैसा देते हैं, हमारे यहां अमीर शादियों में खर्च करते हैं.
  • उन्होंने कहा, मैं ऐसे लोगों को सड़े हुए आलू की बोरी मानता हूं, मेरे हाथ में कभी पावर आी तो शिक्षा के लिए ऐसे लोगों का सारा माल छीन लूंगा.

    यह भी पढ़ें - दिल्ली हिंसा : शिव विहार में कूड़ा उठाने वाले की पीटकर हत्या, मृतकों की संख्या पहुंची 42

More videos

See All