Get Premium
20 साल बाद पूरा हुआ विजयवर्गीय का संकल्प, अब जाकर ग्रहण करेंगे अन्न
- कैलाथ विजयवर्गीय करीब 20 साल पहले इंदौर से मेयर निर्वाचित हुए थे, तभी किसी संत ने पितृ दोष का हवाला देते हुए शहर के विकास को रुका हुआ बताया.
- विकास को गति देने के लिए भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने हनुमान प्रतिमा बनाने और काम पूरा होने तक अऩ्न ना खाने का संकल्प लिया था.
- फरवरी 2020 में यह प्रतिमा बनकर तैयार हो गई, इसकी प्राण प्रतिष्ठा करीब 1 हफ्ते तक चलेगी और आखरी दिन नगर भोज का आयोजन हुआ है.
- इस भोज में महामंडलेश्वर जूना अखाड़े के पीठाधीश्वरों और संतों के हाथ से करीब 20 साल बाद संकल्प पूरा होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय अन्न ग्रहण करेंगे.
- पिछले 20 सालों में विजयवर्गीय ने गेहूं, चावल, मक्का, बाजरा, ज्वार समेत सभी दालों का त्याग कर दिया था और सिर्फ फलों और सब्जियों पर आश्रित रहते हैं.
यह भी पढ़ें-सोनिया गांधी की मांग पर फूटा साध्वी प्रज्ञा का गुस्सा, आपातकाल को लेकर उठाए सवाल