
हेट स्पीच मामले में सोनिया-राहुल व प्रियंका पर FIR की मांग पर आज होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका व राहुल गांधी के भड़काऊ बयानों पर FIR दर्ज करने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
- याचिका में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप विधायक अमानतुल्ला खान, AIMIM नेता वारिस पठान पर भी FIR दर्ज करने की मांग की गई है.
- याचिका दायर करने में हिन्दू सेना भी शामिल है, जिसने असदुद्दीन ओवैसी व अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ याचिका दायर की है.
- याचिकाकर्ताओं का दावा है कि दिल्ली में हालात खराब होने के पीछे इन नेताओं के भड़काऊ बयान हैं इसलिए इनपर कार्रवाई होनी ही चाहिए.
- बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के जज मुरलीधर ने भी चुनाव के वक्त भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.
यह भी पढ़ें - डोभाल का दिल्ली दौरा, गृह मंत्री के तौर पर अमित शाह की नाकामी!
