एमपी कांग्रेस में फिर उठे बागी सुर, नेता ने लिखा 'वाह रे सरकार'

  • गुना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निलंबन की वजह मंत्री इमरती देवी की नाराजगी बताई जा रही है.
  • प्रभारी मंत्री ने जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरतने पर लापरवाही के संदर्भ में निलंबन का निर्देश दिया था. 
  • इस निलंबन को लेकर कांग्रेस नेता वंदना मांढरे ने खुलेआम नाराजगी जताते हुए विरोध व्यक्त किया.
  • मांढरे ने लिखा कि भाजपा नेता राजेंद्र सलूजा पर कार्रवाई करने के बजाए CMO पर ही कार्रवाई की गई है.
  • अपने ही सरकार पर तंज कसते हुए मांढरे ने " वाह रे सरकार " लिखा, जिसके बाद सियासी पारा चढ़ गया.

    यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा नेता का खुलासा, पार्टी प्रक्रिया पर उठाया सवाल