एमपी में राज्यसभा की तीसरी सीट को लेकर फंसी पेंच, भाजपा-कांग्रेस में मची होड़

  • राज्यसभा नामांकन की तिथी आने के बाद एमपी कांग्रेस में सीट को लेकर उठापटक मची हुई है.
  • एमपी में आदिवासियों की बाहुलता बताते हुए आदिवासी नेता ने 1 सीट की मांग सीएम से की है.
  • फिलहाल विधानसभा में जनसंख्या के अनुसार कांग्रेस-भाजपा को 1-1 सीटें मिलेंगी.
  • तीसरी सीट पर दावेदारी साबित करने के लिए कांग्रेस को 2 और भाजपा को 6 वोटों की जरूरत है.
  • वहीं कांग्रेसी खेमे में सिंधिया, दिग्विजय से लेकर दावेदारों की सूचि लंबी है, जो पार्टी के लिए चिंता का विषय है.

    यह भी पढ़ें- आनलाईन शराब डिलीवरी पर कांग्रेस मंत्री की सफाई, बोले यह नियम ग्राहकों के लिए नहीं