
जलती हुई दिल्ली को मोदी और शाह इशारा दे रहे हैं कि वह अनाथ है!
- उत्तर पूर्वी दिल्ली लगभग दंगों की गिरफ्त में है लेकिन मोदी-शाह पूरी घटना पर खामोश बने हुए हैं।
- बता दें कि मोदी फिलहाल ट्रंप की मेजबानी कर रहे हैं और इन हालात में देश के मुखिया ने एक ट्वीट तक नहीं की है।
- दिल्ली के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी गृह मंत्री के अधीन होती है, लेकिन वह भी मौन साधे हुए हैं।
- पिछले कई घण्टों से उग्र भीड़ आतंक फैला रही है, और दिल्ली में दहशत का माहौल है।
- भजनपुरा में आगजनी का सबसे विकराल रूप देखने को मिला है।

