वचन पत्र को लेकर एमपी सरकार ने दिए संकेत, युवाओं-किसानों पर होगा फोकस

  • एमपी के आगामी बजट में वचन पत्र के वादों को पूरा करने पर राज्य सरकार का फोकस होगा.
  • इसमें मुख्यतौर पर सरकारी खरीद में युवाओं को तीस फीसदी प्रावधान और वृद्धावस्था के पेंशन पर ध्यान दिया जाएगा.
  • वित्त मंत्री ने कहा जनता पर कोई नए कर नहीं लगाए जाएंगे और अप्रसांगिक योजनाओं को खत्म किया जाएगा.
  • इसी संदर्भ में वित्त मंत्रालय ने चिट्ठी भेजकर मंत्रियों से ग्रामीण विकास और योजनाओं पर सुझाव मांगे हैं.
  • चुनाव के दौरान किये गए लोक-लुभावने वादे अब कमलनाथ सरकार के गले की फांस बनकर रह गई है.

    यह भी पढ़ें- बंद कमरे में होगी सिंधिया और दिग्विजय की बैठक, बढ़ सकती हैं कमलनाथ की मुश्किलें