एमपी के कॉलेजों के आधुनिकरण को मिली गति, भाजपा ने कसा तंज

  • एमपी के कॉलेज में स्मार्ट क्लास, ई-लैब, ई-लाइब्रेरी बनाने की प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है.
  • स्मार्ट क्लास के जरिये ग्रामीण कॉलेज को शहरी कॉलेजों से जोड़ा जाएगा और एक शिक्षक कई शहरों के छात्रों को पढ़ा सकेगा.
  • स्मार्ट क्लास में इंटरैक्टिव टच बोर्ड, फूल प्रूफ साउंड सिस्टम और पेन ड्राइव और सीडी भी लगाने की सुविधा होगी.
  • मंत्री जीतू पटवारी ने कहा उनका उद्देश्य शिक्षा को बेहतर बनाना है, ताकि छात्र नई तकनीत से पढ़ाई कर सकें.
  • इसपर भाजपा नेता ने पुरानी बातें दोहराने का आरोप लगाया और छात्रों के उपस्थिति में सुधार लाने की नसीहत दी.

    यह भी पढ़ें-बंद कमरे में होगी सिंधिया और दिग्विजय की बैठक, बढ़ सकती हैं कमलनाथ की मुश्किलें