
बिहार चुनाव : ये चार चेहरे मोड़ सकते हैं प्रदेश की सियासत का रुख
- बिहार में इस चुनावी साल सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है, मुख्य मुकाबला एनडीए व महागठबंधन में माना जा रहा है.
- महागठबंधन के इतर कन्हैया कुमार, प्रशांत किशोर, असदुद्दीन ओवैसी और पप्पू यादव के रुप में चार ऐसे नाम हैं जो इस चुनाव में भारी पड़ेंगे.
- कन्हैया कुमार डूबती सीपीआई को आगे बढ़ाने में लगे हैं, उन्हें सीएए, एनआरसी आंदोलन के जरिए लोगों का जमकर समर्थन मिल रहा है.
- प्रशांत किशोर भी नई पार्टी बनाने की जुगत में है, पप्पू यादव भी चुनाव हारने के बाद प्रदेश की राजनीति में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं.
- AIMIM प्रमुख ओवैसी भी किशनगंज उपचुनाव जीतकर बिहार में सेक्यूलर पार्टियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है, इसबार सभी सीटों पर लड़ेगी.
यह भी पढ़ें - लालूपुत्र तेज प्रताप का विवादित बयान, कहा- सीएम नीतीश कंस, 2020 में होगा वध





























































