
निर्भया केस : फांसी से बचने के लिए दोषी की एक और चाल, दीवार में लड़ाकर सिर फोड़ा
- निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी विनय शर्मा ने खुद को फांसी से बचाने के लिए दीवार से अपना सिर फोड़ लिया है, उसे चोटे आई हैं.
- विनय को तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 3 में रखा गया है, जहां उसने सिर पटका, दुबारा पटकने का प्रयास किया तो पास खड़े सिपाहियों ने रोक लिया.
- बताया जा रहा कि वह मेडिकल में अनफिट होने की कोशिश कर रहा है ताकि 3 मार्च को सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय उसकी फांसी टाली जा सके.
- वकील एपी सिंह ने बताया कि विनय की दीमागी हालत खराब है, 17 फरवरी को उसने अपनी मां को पहचानने से इंकार कर दिया था.
- दावा किया जा रहा कि तीसरी बार डेथ वॉरंट जारी होने के बाद दोषियों के रवैए में काफी बदलाव देखा गया है, वह ज्यादा आक्रमक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें - शाहीन बाग प्रोटेस्टर्स से वार्ताकारों की बात खत्म, कल मामला सुलझाने की होगी कोशिश
